RTI से मांगी PM मोदी की डिग्री की जानकारी, डीयू ने किया इनकार

 

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत पीएम मोदी की बीए की डिग्री की जानकारी देने से मना कर दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विश्वविद्यालय का कहना है कि बिना रोल नंबर के जानकारी नहीं दी जा सकती. याचिका को केंद्रीय सूचना आयोग ने स्वीकार किया था, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी ने खारिज कर दिया.

मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में लिखा था कि 1978 में उन्होंने डीयू से पत्राचार से पढ़ाई की थी. उनका विषय राजनीतिक विज्ञान था.

पीएमओ ने भी नहीं दी जानकारी
पहले भी आरटीआई के माध्यम से उनकी शिक्षा के बारे में पूछी गई जानकारियों को साझा करने से इनकार किया गया है. गुजरात विश्वविद्यालय ने यह कहते हुए मोदी की एमए की जानकारी देने से मना कर दिया था कि मार्कशीट और अन्य जानकारियां निजी होती हैं. उनकी एमए की डिग्री के लिए एक आरटीआई पीएमओ में भी दाखिल की गई थी, लेकिन कहा गया कि उनके पास जानकारी नहीं है.

One thought on “RTI से मांगी PM मोदी की डिग्री की जानकारी, डीयू ने किया इनकार

  1. RTI act has sufficient provisions for third party information. If any other personal information deserves to be withheld than information may be provided censuring that part of information.

    Like

Leave a comment