केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय में सातों अर्धसैनिक बलों के डीजी और आईजी के साथ जवानों को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की और निर्देश जारी किया कि किसी भी जवान को खाने की क्वालिटी को लेकर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री ने जवानों को मिलने वाली वर्दी की खरीद फ़रोख़्त प्रक्रिया की जानकारी भी इस बैठक में ली. और ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसी भी जवान को खाने और पहनने में कोई दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए.
दरअसल ये कवायद गृह मंत्रालय में तेज बहादुर के प्रकरण के बाद शुरू हुई है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने इस मामले में मिली दूसरी शिकायतों पर भी गौर किया.
तेज बहादुर प्रकरण के बाद MHA में जवानों की सुविधाओं को लेकर कई बार बैठकें हो चुकी हैं. इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह सचिव राजीव महर्षि, के अलावा सभी CAPFs के DG और IG शामिल हुए थे.