राजधानी दिल्ली में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की महज इसलिए जान ले ली, क्योंकि पिता ने बेटे को शराब पीने के लिए पानी देने से मना कर दिया था. गुस्साए बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल दहला देने वाली यह घटना दिल्ली के खुशीराम पार्क की है. 75 साल के रामकुमार यहां अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में 40 साल का उनका बेटा चेतन, उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. चेतन ई-रिक्शा चलाता है. पड़ोसियों के मुताबिक, चेतन अक्सर अपने पिता रामकुमार से मामूली बातों पर मारपीट करता था.
पुलिस के अनुसार हर रोज की तरह शुक्रवार रात भी चेतन शराब पीकर घर लौटा था. नशे की हालत में धुत चेतन घर में फिर से शराब पीने लगा लेकिन घर में पानी नहीं था. चेतन ने शराब पीने के लिए अपने पिता से पानी मांगा. जिसके बाद उसके पिता ने शराब पीने के लिए उसे पानी देने से इनकार कर दिया.
चेतन को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने पिता को डंडे और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. रामकुमार बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए. पड़ोसियों की मदद से रामकुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चेतन को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में चेतन की 14 साल की बेटी घटना की चश्मदीद है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए चेतन के खिलाफ और सबूत जुटा रही है.