बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के महाराजगंज में रैली को संबोधित किया.
महाराजगंज में बोले पीएम मोदी –
– पीएम ने कहा कि चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं, इन पांचों चरण में यूपी के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है. पांचों चरण का हिसाब लोगों ने लगा लिया है, अब विपक्ष के लिए बचने की कोशिश बेकार है. यूपी के लोग 15 साल का बदला ले रही है, 15 साल से यूपी को लूटने वालों को चुन-चुन कर साफ कर रही है.
– यूपी ने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया, गंदी राजनीति को साफ करने का काम किया है.
– इंद्र धनुष के 7 रंग की तरह यूपी चुनाव के भी 7 चरण है.
– ये चुनाव अपनों परायों के बीच के भेद को मुक्त करने का चुनाव है, ये चुनाव भाई-भतीजेवाद के खिलाफ चुनाव है.
– यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश 6 महीने से कह रहे हैं, काम बोलता है. लेकिन उनका काम बोल रहा है क्या कारनामे बोल रहे हैं.
– 5 चरणों में जनता ने बीजेपी को जिताया, छठें और 7वें चरण में बीजेपी को मिलेगा बोनस
– यूपी सरकार की वेबसाइट कहती है कि अखिलेश जी का काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं. उसमें बताया गया है कि यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है, यहां कब मर जाएं कोई भरोसा नहीं.
– वेबसाइट पर लिखा है कि यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी, भाषण के बाद अफसरों पर गाज गिरेगी
सोमवार को मऊ में की थी रैली
इससे पहले सोमवार को मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी में बीजेपी की आंधी है और 13 मार्च को विजयी होली होगी. पीएम मोदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को तीसरे दौरे के बाद ये समझ में आ गया है कि वे हारने जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि बीजेपी राज्य में विकास के तमाम अधूरे काम को पूरे करेगी.
4 मार्च को होगा मतदान
राज्य में छठे चरण में सात जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाया जा रहा है, जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ तथा बलिया शामिल हैं. इन जिलों में 4 मार्च को वोटिंग होगी.